टॉप 5 सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है और उसके फायदे
नमस्कार किसान भाइयों गेहूं की खेती करने के लिए हमें सही गेहूं बीज चयन करना होता है जिसे हमें गेहू की खेती करने हमें अधिक से अधिक पैदावार मिले है।
आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताएंगे कि सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है और इसे चयन कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे

सबसे अच्छा गेहूं का बीज गेहूं के बीज का चयन (Choosing Wheat Seeds)
- बीज की गुणवत्ता का मूल्यांकन (Assessing Seed Quality) – किसान भाइयों हमें गेहूं के बीच का चयन करने से पहले उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए कि वह गेहूं का बीज पुराना तो नहीं है और उसका साइज ज्यादा छोटा ना हो और उसका रंग काला ना हो अच्छे क्वालिटी का बीज हो
- सर्टिफाइड बीज का चयन (Choosing Certified Seeds) – सर्टिफाइड गेहूं का चयन करें जो अच्छी कंपनी द्वारा बनाया गया हो जिससे हमारी फसल खराब होने की संभावना कम होती है
- जेनेटिक इम्प्रूवमेंट्स का ध्यान रखें (Consider Genetic Improvements) – गेहू का चुनाव करते समय हमें जेनेटिक इम्प्रूवमेंट्स वाले बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारी पैदावार अधिक हो सके
गेहूं का बीज है
- डीडीडब्ल्यू 47
- श्री राम Shriram
- करण नरेन्द्र Karan Narendra wheat seed
- पूसा यशस्वी Pusa yashasvi wheat seed
- करण श्रिया Karan Shriya wheat seed
- करन वंदना Karan Vandana wheat seed
सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है
डीडीडब्ल्यू 47 गेहू बीज गेहूं की वैरायटी बहुत ही अधिक पीली रंग की होती है जिस वैरायटी को समय पर बुवाई करना होता है सिंचित वाली जगह पर इस गेहूं का उत्पादन कम से कम 74 क्विंटल प्रति हेक्टर है।
इस वैरायटी के पौधों की ऊंचाई प्राची से 85 सेंटीमीटर तक होती है तथा वैरायटी 118 दिन से 121 दिन के बीच में पक्के तैयार हो जाती है| डीबीडब्ल्यू अन्य वैरायटी भी है। जो अलग-अलग नामों से मार्केट में उपलब्ध है।
जैसे डीबीडब्ल्यू 222 ,डीबीडब्ल्यू 252 , डीबीडब्ल्यू 173 , डीबीडब्ल्यू 168 , डीबीडब्ल्यू 93 , डीबीडब्ल्यू 107 , डीबीडब्ल्यू 110 , डीबीडब्ल्यू 88 , डीबीडब्ल्यू 90 , डीपीडब्ल्यू 621-50 (पीबीडब्ल्यू 621 और डीबीडब्ल्यू 50) और भी वैरायटी जो अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग समय वह जाने वाली वैरायटी है
डीडीडब्ल्यू गेहू बीज कौन से कौन से राज्य में बोई जाती है
इस गेहूं की वैरायटी को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात राजस्थान के उदयपुर संभाग और कोटा, और उत्तर प्रदेश झांसी संभाग
डीडीडब्ल्यू गेहू बीज की विशेषताएं
- गेहूं 7.57PPM के उच्च पीला होता है क्योंकि पास्ता बनाने के लिए 7. 9 पीपीएम की आवश्यकता होती है पास्ता बनाने के लिए उपयुक्त होता है
- इस गेहूं की मार्केट में अधिक डिमांड होती है।
श्री राम Shriram इस गेहूं की खास खासियत यह है कि यह सामान्य वाली जमीन पर भी 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और अच्छी जमीन पर 80 क्विंटल के आसपास का उत्पादन किसानों को दे सकती है
बाजार में श्री राम की बहुत सारी वैरायटी है । 1 एस आर ,14 श्रीराम सुपर 252 ,111 272 ,440,303,252 इस नाम से मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं यह गेहूं बीज जल्दी से पक जाता है जो लगभग 90 से 100 दिन में फसल तैयार हो जाती है यह गेहूं बीज लंबी बालियां होती है , दाने मोटे और चमकदार होते है इनके बालियां लंबी होती है।
यह भी बहुत से रोग और कीटों से लड़ने के लिए सक्षम है यह बीज बुवाई के लिए पचेती तथा अगेती के रूप में बीज सकते हैं।
श्री राम Shriram बीज कौन से कौन से राज्य में बोई जाती है
यह गेहूं बीज कि वैरायटी बहुत सी क्षेत्रों के लिए अनुकूल है जैसे उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार और एमपी
श्री राम Shriram बीज की विशेषताएं
- बंजर जमीन में प्रति हेक्टर 30 कुंटल
- कम समय में पक्का तैयार हो जाता है
श्रीराम सुपर 252 गेहूं का बीज
यह गेहूं बीज जलवायू तापमान कीटो के प्रकोप इन सबको ध्यान मे रखते हुए श्रीराम द्वारा श्रीराम सुपर 252 विकसित किया गया है।इस बीज के दाने मोठे व चमकदार होते है इस किसमे रतवा नामक रोग कम लगता है और कीटो लड़ने की क्षमता अधिक होती है ,
वर्तमान मे यह किस्म बहुत ही लोकप्रिय हुई इस किस्म को अगेती और पेछ्ती दोनो समय मे बुवाई कर सकते है लेकिन ध्यान रखना होता है ।की पछेती मी करते समय एक एकड़ मे 40 kg के हिसाब से बुवाई करना करे करे किस्म 90 दिनो से 100 दिनो मे पक्क कर तैयार हो जाती है।
यह किस्म खासकर पंजाब युपी बिहार एमपी आदि राज्य मे कापी लोकप्रिय है यह श्रीराम सुपर 252 की इन राज्यों में बुवाई की जाती है।
. DBW222 (Karan Narendra) जिन किसानों के पास खेती के लिए पानी की कमी है उन किसानों के लिए करण नरेंद्र DBW222 की वैरायटी लगाने पर अच्छी पैदावार ले सकते हैं क्योंकि यह गेहूं बीज कंपनी में अच्छी पैदावार देता है इस गेहूं के बीज के पौधों की लंबाई 100 से 102 सेंटीमीटर तथा इनका तना मोटा होता है।
तेज बारिश और तेज हवा आने पर इसके पौधे किससे नहीं है यह गेहूं की फसल 140 दिन से 145 दिन में पक जाती है यह गेहूं प्रति हेक्टर 7 0 से 80 कुंटल के बीच उत्पादन देता है
करण नरेंद्र बीज कौन से कौन से राज्य में बोई जाती है
उत्तराखंड के तराई क्षेत्र पंजाब ,दिल्ली राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग को छोड़कर और उत्तर प्रदेश में झांसी संभाग को छोड़कर और जम्मू में
(करण नरेंद्र) बीज की विशेषताएं
- इस गेहूं के बीज से औसत उत्पादन 62 क्विंटल प्रति हेक्टर
- इस गेहूं के बीच के पौधों की ऊंचाई साउथ से 102 सेंटीमीटर तक होती है।
- इस गेहूं बीज में पट्टी और पत्ती जंग के लिए इन पौधों में लड़ने की शक्ति अधिक होती है।
- यह गेहूं 140 दिन से 150 दिन के बीच में पक कर तैयार हो जाता है।
- गेहूं अच्छा क्वालिटी का होता है और मार्केट में इसकी बहुत अधिक डिमांड होती है।
पूसा यशस्वी गेहूं बीज यह गेहू उत्तराखंड हिमाचल कश्मीर में सबसे अच्छा गेहूं बीज माना जाता है किस से लगभग 60 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टर का उत्पादन हो जाता है उषा s.s.v. की बुवाई नवंबर के महीने में की जाती है
कम जगह में हाइब्रिड सरसों की खेती करें और कमाएं लाखो !
गेहूं की खेती के लिए सही गेहूबीज क्यू लेना चाहिए
- अधिक पैदावार लेने के लिए) – अच्छा गेहूं के बीज की बुवाई करने से हमें अधिक पैदावार होती है।
- रोग व कीटो लड़ने की शक्ती – अच्छा गेहूं बीज बोने पर उन बीजों में रोगों और कीटों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है जिससे हमें कम खर्च आता है। और अधिक पैदावार होती है।
जल्दी आने वाली सबसे अच्छा गेहूं का बीज
| क्रं | गेहूं की जल्दी आने वाली किस्में |
| 1 | HD 2967 |
| 2 | WH -542 |
| 3 | UP 2338 |
| 4 | HD 2687 |
| 5 | WH 1105 |
| 6 | देसी गेहूं C-306 |
समय पर बुवाई करने सबसे अच्छा गेहूं का बीज हाइब्रिड
| क्र. | समय पर बुवाई करने वाली हाइब्रिड किस्में |
| 1 | * H P 1731 |
| 2 | * HUW 468, HUW510 |
| 3 | * देवा K 9107 |
| 4 | * नरेन्द्र गेहूँ1012 |
| 5 | * H D 2888, 2967, 2824 |
| 6 | * P B W 443 / 343 |
| 7 | * U P 2382 |
| 8 | * DL 784-3 / वैशाली |
| 9 | -राजश्य लक्ष्मी |
| 10 | * उजियार के 9006 |
| 11 | * तेजस |
लेट आने वाली सबसे अच्छा गेहूं का बीज
| क्र. | गेहूं की लेट आने वाली किस्में |
| 1 | * सोनाली H P 1633 |
| 2 | * नरेन्द्र गेहूँ1014, 2036, 1076 |
| 3 | * त्रिवेणी के 8020 |
| 4 | * गंगा, |
| 5 | * U P 2425, K 9423, K 9903, |
| 6 | * P B W 373, 16 |
| 7 | * H W 2045 |
| 8 | * H P 1744 |
| 9 | * H D 2643 |
| 10 | * D V W 14 |
गेहूं की खेती (Cultivation of Wheat )
- समय पर बुवाई – अच्छा गेहूं का बीज चयन करने के बाद सही समय पर उनकी बुवाई करनी चाहिए
- उर्वरक का सही उपयोग) – गेहूं की खेती के समय पर सही मात्रा में खाद का उपयोग करना चाहिए जैसे यूरिया डीएपी सुपर फास्ट आदि खाद का उपयोग सही मात्रा में देना चाहिए
- रोग और कीट प्रबंधन – अच्छे बीजों में रोग और कीटों से लड़ने की क्षमता अच्छी होती है लेकिन हमें समय-समय पर गेहूं की फसलों की देखभाल करना चाहिए और समय पर कीटनाशक आदि का सही मात्रा में प्रयोग करना चाहिए
FAQ’s
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”गेहूं का हाइब्रिड बीज कौन सा है?” answer-0=”गेहूं की खेती में अधिक उत्पादन लेने के लिए गेहूं का हाइब्रिड एचडीटी-86 डब्ल्यूएच-1105 डब्ल्यूएच-1080 एचएस-542 एचएस-507 एचएस-562″ image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं कौन सा है?” answer-1=”सबसे अधिक पैदावार देने वाला गेहूं बीबीडब्ल्यू की किस्म 332 करण आदित्य जिसकी औसत उत्पादन 78 प्रति हेक्टर कुंटल है तथा संभावित उत्पादन 83 क्विंटल प्रति हेक्टर है जो उत्तराखंड के तराई वाले क्षेत्रों के लिए सिफारिश है” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”सबसे बढ़िया गेहूं कौन से हैं?” answer-2=”शरबती गेहूं मीठे स्वाद के कारण सबसे बढ़िया गेहूं माना जाता है गेहूं की प्रीमियम किस्म है जो एमपी में सीहोर जिले में पैदावार होती है” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”187 गेहूं की पैदावार कितनी है?” answer-3=”यह एक गेहूं की किस्में है 187 गेहूं की पैदावार क्षमता 32 क्विंटल प्रति एकड़ है मतलब 82 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है DBW 187 यहां करण वंदना के नाम से जानी जाती है जो उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्रों में समय पर सिंचित बुवाई की जाने वाली वैरायटी में से एक वैरायटी है जिसे पूरी उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व मैदानी वाले क्षेत्रों में सिंचित बुवाई की जाने वाली वैरायटी है ” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”गेहूं की बुवाई का समय कब तक है?” answer-4=”गेहूं की बुवाई का समय अक्टूबर नवंबर महीने में गेहूं की बुवाई शुरू कर दी जाती है |किसानों को गेहूं की बुवाई समय पर करने और सही बीजों का चुनाव करें जिससे उनको अधिक से अधिक पैदावार हो सके” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]
निष्कर्षण (Conclusion)
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा कि सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है और सही गेहूं के बीज का चयन और खेती में इसका उपयोग कैसे करें। यह आपकी खेती को अधिक पैदावार और लाभकारी बना सकता है। एक जानकार किसान बने के लिए पोस्ट शेयर जरुर कर , यदि आपका किसी प्रकार कोई भी सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है धन्यवाद