पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी:पीएम किसान पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी खबरें:पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वी किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि 17 वी किस्त 18 जून 2024 को 2000 रुपए की 17 वी किस्त डाल दी गई है जिसमे इस में लगभग 9 करोड़ किसान के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20000 करोड़ की राशी किसानो के खाते में डाल दी है,  

पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी
पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी

पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त, पाने के लिए सभी किसानो eKYC  करना अनिवार्य कर दीया है जिससे किसानो के खाते में 2000 रुपए क़िस्त आसानी से बैंक में जा सके, अब तक किसानो को 17 क़िस्त किसानो के खातो डाल दी गई है यदि आप की पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त या अन्य क़िस्त नहीं आई है तो आप पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक करके बड़ी आसानी से पता कर सकते है, किसान सम्मान निधि योजना क्या है 

पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त, पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

पीएम किसान की पेमेंट स्टेटस देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाना होंगा, इसके बाद निचे बताया गए स्टेप करके पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते स्टेप1 (PM-KISAN )की वेबसाइट में होम पेज पर फार्मर कार्नर में beneficiary status पर क्लिक करें अपना किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना हैइसके बाद आपको अपना किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है उसके के बाद Get Otp क्लिक पर करें स्टेप2  उसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर एक OTP आएगा OTP डालने के GET DATA पर क्लीक करे उसके बाद। पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक इस तरह से बड़ी असानी आप अपना पीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है, पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त का लाभ उठाने के लिए पात्रता क्या है

पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त, पाने के लिए eKYC

पीएम किसान सम्मान निधि की e-KYC आप आपने मोबाइल , कंप्यूटर  या CSC सेटर पर जाकर किया जा सकता है, स्टेप 1 पीएम किसान सम्मान निधि की e-KYC के लिए सबसे पहले केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। e–KYC अब आपके सामने इस वेबसाइट का ‘Home Page’ खुल जाएगा। ‘FARMER CORNER’ वाली विंडो में e–KYC का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त ₹ 2000 की लिस्ट कैसे देखें मोबाइल से स्टेप 2  जैसे ही आप क्लिक करते है तो  इंटर आधार नंबर वाला ऑप्शन खुल जाएंगे , अब आपको आधार नंबर इंटर करना होगा,

OTP Based Ekyc

  स्टेप 3 मोबाइल नंबर इंटर करना है, ध्यान दे आपको वही इंटर करना है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो। स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को नीचे बॉक्स मे इंटर करके सबमिट ऑप्शन पर क्लीक कर देना है। स्टेप 5 इस प्रकार से ऊपर दिए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको e-KYC पूरी हो जाएगी, और पीएम किसान योजना की 17वी 2000 रुपए की किस्त का लाभ मिल जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि, Farmers Corner link

e-KYC https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
New Farmer Registration https://pmkisan.gov.in/RegistrationFormNew.aspx
Status of Self Registered Farmer/ CSC Farmers https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
Updation of Self Registered Farmers https://pmkisan.gov.in/SearchSelfRegisterfarmerDetailsnew.aspx
Know Your Status https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx
Name Correction as per Aadhaar https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
Online Refund https://pmkisan.gov.in/RefundCategory.aspx
Download PM Kisan Mobile App https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan
Download KCC Form https://pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf
Voluntary Surrender of PM Kisan Benefits https://pmkisan.gov.in/pmkisanbenefitsurrender.aspx

पीएम किसान सम्मान निधि, किसान-eमित्र

हाल में ही सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के बारे किसानो के लिए किसान-eमित्र पोर्टल चालू किया गया जिसमे आप पीएम किसान सम्मान निधि के बारे किसी प्रकार की जानकारी ले सकते है किसान-eमित्र की खास बात है आप अपने पसंद की भाषा में बात कर सकती है

यह भी देखे  छोटे किसानों के लिए कृषि यंत्र [जो हर किसान को पता रहना चाहिये]

नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी

निष्कर्ष आशा करते है आज के इस लेख में पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी, ekyc और किसान सम्मान निधि से जुडी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है । यदि आपको  यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे यदि किसान से जुड़ी खबरें के बारे में किसी भी प्रकार सवाल है तो कमेन्ट कर सकते है,