कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा पूरी जानकारी 

सुमंगला योजना लिए आपने आवेदन किया है और आप कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा और कन्या सुमंगला योजना क्या है? इसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेगे इसलिए पोस्ट में जरुर पढ़े,

कन्या सुमंगला योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना को शुरू की गई है। इस योजना में  15000 की 6 किस्तों में बेटियों के जन्म लेकर शिक्षा के लिए दी जाती है, यह योजना का लाभ

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है ऐसे परिवारो की बालिकाओ इस योजना लाभ ले सकते  है कन्या सुमंगला योजना बेटियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा भी देती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य  समाज में बेटियों के प्रति लोगो की सोच में बदलाव है,

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा

 अपने इस योजना में आवेदन किया है और आप कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब,तक आएगा ,यह जाना चाहते है इस योजना में आवेदन स्वीकुत होने पर बेटियों के बैंक खाते में 3 से 4 महीने में सुमंगला योजना का पैसा डाला दिया जाता है।

लेखिन आप कन्या सुमंगला योजना आवेदन का स्टेटस चेक कर के सुमंगला योजना का पैसा आया है या कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा यह चेक कर सकते है । चलियें आगे जानतें है –

स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/  पर जाना होता है।

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा

 

फिर आपके सामने होम पेज खुल आ जाएगा।

आवेदन करते समय User ID and Password मिला था उस User ID and Password डालकर Sign In के बटन पर क्लिक कर दें।

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा

स्टेप 2 User ID and Password डालने के बाद एक नया पेज ओपन जाएगा, इस पेज Report के ट्रॉप डाउन मेनू में  Track Application Status का विकल्प पर क्लिक करना है।

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा

बाद एक नया पेज ओपन जाएगा जिसमे लाभान्वित संबंधित सारी जानकारी जैसे User ID, dob application no  इस पेज पे दिखाई देंगी

स्टेप 3  इस हरे बॉक्स पर क्लीक करते ही  application no का विकल्प पर क्लिक करना है।

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा

बाद एक नया पेज ओपन जाएगा इसमे आपके खाते में  कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब आया यह दिख जाएगा और पैसों से संबंधित पूरी जानकारी दिखाई देंगी।
इस तरह से आप बड़े आसानी से इस योजना का पैसा चेक कर सकते हैं।और कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा यह भी जान सकते है ।

कन्या सुमंगला योजना कौन कौन भर सकता है?

  • इस योजना एक परिवार की दो बालिको इस योजना के लिए पात्र है
  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी परिवार इस योजना के लिए पात्र है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है ऐसे परिवारो की बालिका इस योजना के लिए पात्र है।
  • यदि किसी परिवार ने कोई बालिका गोद ली है वह इस योजना के लिए पात्र है।

कन्या सुमंगला योजना: मुख्य बातें और नोट्स

1 class जिन बालिकाओं जन्म 1 अप्रेल 2019 या उसके  बाद हुआ हो उन बालिकाओं को 2000 रु की एक मुश्त धनराशी मिलती है ।
2 class इस class में वह बालिकाओं को लाभ मिलता है एक वर्ष में अंदर पूर्ण टीकारण किया हो और उन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रेल 2018 के बाद नहीं हुआ हो उन बालिकाओं  1000 रु की एक मुश्त धनराशी मिलती है ।
3 class  इस class में वह बालिकाये जो स्कुल में १ कक्षा प्रवेश करने पर 2000 रु की एक मुश्त धनराशी मिलती है
4 class वह बालिकाये जो स्कुल में 6 कक्षा प्रवेश करने पर 2000 रु की एक मुश्त धनराशी मिलती है
5 class वह बालिकाये जो स्कुल में 9 कक्षा प्रवेश करने पर 3000 रु की एक मुश्त धनराशी मिलती है
6 class इस class में सभी बालिकाओं लाभ मिलता जिन्होंने 10 वी/12वी कक्षा  में पास करके डिप्लोमा डिग्री आदि के लिए कॉलेज प्रवेश करने पर 5000 रु एक मुश्त धनराशी मिलती है

कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे 

कन्या सुमंगला योजना में बेटियों का आवेदन करने के लिए निचे दिए डॉक्यूमेंट लगते आवेदन पत्र पर बालिका के साथ माता व पिता की संयुक्त फोटो होना चहिये।

इन सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ देना होता है क्यूकी ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए  इन सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड किया जाता है ।

  1. बालिका का आधार कार्ड की (यदि उपलब्ध हो )
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज की फोटो (संयुक्त फोटो अनिवार्य है)
  6. माता -पिता का आधार कार्ड
  7. बैंक खाता
  8. मोबाइल नंबर
  9. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र मार्कशिट(अंकसूची)

यह भी जाने

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में लाखो रुपए

कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर

आगरा मण्डल सुश्री श्रुति शुक्ला,
उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी
7518024160
9452229657

FAQ :

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”कन्या सुमंगला योजना में कितनी राशि दी जाती है?” answer-0=”जिन बालिकाओं जन्म 1 अप्रेल 2019 या उसके बाद हुआ हो उन बालिकाओं को पहली किस्त 2000 रु धनराशी मिलती है 1 वर्ष में अंदर पूर्ण टीकारण किया हो और उन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रेल 2018 के बाद नहीं हुआ हो उन बालिकाओं 1000 रु की एक मुश्त धनराशी मिलती है । स्कुल में १ कक्षा प्रवेश करने पर 2000 रु, 6 कक्षा प्रवेश करने पर 2000 रु,9 कक्षा प्रवेश करने पर 3000 रु,कॉलेज प्रवेश करने पर 5000 रु ” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”सुमंगला योजना से क्या लाभ है?” answer-1=”सुमंगला योजना का लाभ लाभार्थी को 6 क्षेणी में दीया जाता है जिसमे 6 किस्तों में कुल राशी 15000 रु कि राशि मिलती है ।” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”सुमंगला योजना में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?” answer-2=”सुमंगला योजना के लिये आवेदन करने के लिये डॉक्यूमेंट बालिका की फोटो माता पिता के साथ संयुक्त बालिका का जन्म प्रमाण पत्र , उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इन सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट लगते हैं? ” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]