केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए सरकारी योजना योजनाओं को शुरू कि है जिससे बेटियों का भविष्य उज्ज्वल बना सके और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर सके इस पोस्ट में हम बेटियों के लिए सरकारी योजना (up), में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है इसके बारे में जानकारी साझा करेंगे इसीलिए आप लास्ट तक पोस्ट को जरूर पढ़ें

बेटियों के लिए सरकारी योजना (up)
UP सरकार की निचे बताये योजना शुरू है
- UP Bhagya Laxmi Yojana
- UP Kanya Vidya Dhan Yojana
UP Bhagya Laxmi Yojana ,क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार (up) ने उन गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू की गई है इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों का भविष्य उज्जवल करना है इस योजना में बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता देती है। साथी बेटियों के माता को भी स्वास्थ्य के लिए पैसों की हेल्प की जाती है।
(up) सरकार प्रदेश के गरीब परिवार में बेटी का जन्म होने पर एक विशेष निधि के रूप में ₹50000 दिए जाते हैं साथ में बेटी को जन्म देने वाली माता को उनके स्वास्थ्य और पौष्टिक खान के लिए ₹5000 दिए जाते हैं। जिससे मां और -बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। इसके लिए यह राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना का बड़ा फायदा यह है कि 21 साल में यह पैसा बढ़ाकर ₹200000 तक किया जा सकता है।
UP Bhagya Laxmi Yojana , कौन आवेदन कर सकता है।
- यह योजना केवल उत्तर प्रदेश में व्यक्ति ही अपने बालिकाएं के आवेदन कर सकते है।
- इस योजना में केवल गरीब परिवार के बच्चियों के आवेदन कर सकते है,
- ऐसे परिवार जिनके वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम वे
[irp posts=”3166″ ]
UP Bhagya Laxmi Yojana , के फायदे
- बच्ची के जन्म होने पर 50 हजार रुपए देती है,
- यदि बच्चीबीमार हो जाती है तो सरकार इलाज के 25 हजार रुपए तक सहयता राशि देती है,
UP Bhagya Laxmi Yojana ,के लिए दस्तावेज़
- आधार कॉर्ड ( माता पिता ) का
- फोटो
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- मो नं
- कलर फोटो पासपोर्ट साइज की
भाग्य लक्ष्मी योजना में कैसे आवेदन करें?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको (up) सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाना है।
स्टेप 2 वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन एप्लीकेशन” वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
स्टेप 3 जैसे आप क्लीक करते है तो आपके सामने जानकारी भरने वाला फॉर्म खुल जायेगा
स्टेप 4 फॉर्म में मांगी सभी जानकारी सही भरना होगा।
स्टेप 5 लड़की की फोटो , और अन्य डाक्यूमेंट को अपलोड करे और सबमिट पर क्लीक करे ।
स्टेप 6 सबमिट पर क्लीक करते आपके सामने रसीद का प्रिंट आउट ले।
[irp posts=”982″ ]
[irp posts=”4623″ ]
UP Kanya Vidya Dhan Yojana
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की इस योजना में लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है यह राशि सीधे बैंक खाते में दी जाती है, यह योजना गरीब परिवार की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है ।
UP Kanya Vidya Dhan Yojana , कौन आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के लिए केवल उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते है,
- ऐसे परिवार की बालिका जिनके आय 50 हजार रुपए कम है,
UP Kanya Vidya Dhan Yojana ,के फायदे
- कलर फोटो पासपोर्ट साइज की
- आधार कॉर्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- निवासी प्रमाण पत्र
- जातिप्रमाण पत्र
- मो नं
UP Kanya Vidya Dhan Yojana,कैसे आवेदन करें
स्टेप 1 सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट जाये
स्टेप 2 वह से आप UP Kanya Vidya Dhan योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे ले
स्टेप 3 फॉर्म में पूछी ग सभी जानकारी को सही सही भर दे और सभी दस्तावेज को लगा दे
स्टेप 4 अब इस फॉर्म जा अपने प्रवेश लिया है उस कॉलेज में प्रिंसिपल की साइन कराकर जमा कर दे
इस के बाद आपके आवेदन के फॉर्म का वेरफिकेशन होगा सब सही जानकारी के बाद आपका चयन किया जायेगा इसके हर महीने आपको इस योजना से मिलने वाली राशि आपके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।