चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें:अब यहाँ जानें आसान तरीका!

चिरंजीवी योजना में अपना नाम देखने के लिए आपको गूगल में chiranjeevi.rajasthan.gov.in लिंक डालकर सर्च करना होगा। इसके बाद  चिरंजीवी योजना का पोर्टल खुल जायेगा पोर्टल पर आपको होमपेज पर

रजिस्ट्रेशन की स्थिति वाला ऑप्शन एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें जन आधार नंबर डालने पर सर्च पर क्लीक करते है आपको चिरंजीवी योजना में अपना नाम है। या नहीं दिखाई देगा।

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें, ओवर व्यू

पोस्ट का नाम  चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें:अब यहाँ जानें आसान तरीका
किसके के लिए  चिरंजीवी योजना में आवेदन किया है
किस राज्य के लोगो इस योजना का लाभ ले सकते है  राजस्थान
सरकार की अधिकारिक वेब साईट  chiranjeevi.rajasthan.gov.in

 

आज इस पोस्ट में हम चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें  इसे  स्टेप by स्टेप जानकारी देगे।  इस ब्लॉग में  योजना के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेगे इसलिए आप इस पोस्ट को लास्ट जरुर पढ़े।

Method,1 चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें : chiranjeevi पोर्टल से

स्टेप 1 

चिरंजीवी योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट  https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/  पर जाना होगा।

उसके बाद आपके इस तरह का होम पेज दिखाई देगा ।

स्टेप 2 

होमपेज में थोडा निचे आने पर आपको इस तरह का

रजिस्ट्रेशन की स्थिति वाला एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आप अपना जन आधार नंबर दर्ज करे उसके बाद सर्च वाले आइकॉन पर क्लीक कर दे ।

स्टेप 3 

क्लिक करते ही आपके सामने  रजिस्ट्रेशन की स्थिति वाला पेज ओपन होगा ।

 

जिसमे आपकी जानकारी दिखाई देगी जिसे आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है नहीं यह पता कर सकते है ।

Method,2 चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें , jansoochna पोर्टल से

स्टेप 1 

चिरंजीवी योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले  अधिकारिक वेबसाइट   https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।

 

चिरंजीवी योजना स्टेस पर क्लीक करे ।

स्टेप 2

चिरंजीवी योजना स्टेटस में अपना आधार नंबर डाले और खोजे पर क्लीक करे ।

 

 

स्टेप 2

क्लीक करते ही आपके पास इस प्रकार से पेज ओपन जिसमे चिरंजीवी योजना में अपना नाम है नहीं चेक कर सकते है ।

 

 

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें, जुडी वीडियो

 

चिरंजीवी योजना क्या है?

राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले गरीब और पात्रता रखने वाले परिवारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा 25 लाख रुपए तक दिया जाता है इस योजना में 1576 से अधिक बिम्मारियो का इलाज किया जा सकता है

इसके अलावा बीमार व्यक्ति किसी भी सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में अपना इलाज कर सकता है। इस योजना में आप एक साल का प्रीमियम 10 रुपए है मतलब कम से कम 850 रुपए 70 रुपए हर महीने

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम:Post Office 5-Year Scheme

चिरंजीवी योजना की पात्रता

  • चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ लेने के राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में वह परिवार पात्र है जिनके पास  bpl कार्ड है या आर्थिक रूप से कमजोर है वह परिवार इस योजना के लिए पात्र है।
  • इस योजना में जन आधार कार्ड और COVID-19  अनुग्रह सूची  , छोटे किसान वाले परिवार इस योजना के लिए पात्र है।

राजस्थान सरकार की महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं देखे

चिरंजीवी योजना के लिए डाकुमेंट

1 आधार कार्ड,

2 आय का प्रमाण,

3 पासपोर्ट साइज़ के फोटो,

4.राशन कार्ड, बीपीएल प्रमाण पत्र

5 मोबाइल नंबर

यह भी देखे 

 बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं

चिरंजीवी योजना का लाभ

अधिक बीमा राशी  प्राप्त कर सकते हर साल 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है ।

अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के लिए कवरेज: यह योजना अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद की बीमारियों लगने वाले पैसे का भी भुगतान करता है। कवरेज अस्पताल में भर्ती होने से पहले पांच दिन और छुट्टी के बाद 15 दिन तक बढ़ाया जाता है।

यह भी देखे 

कैसे ले ब्याज 7.5% महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ?

इलाज के लिए किसी भी अस्पताल में लाभ ले सकते है : सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में इलाज का लाभ उठा सकते हैं।

 कैशलेस सुविधाएं: अस्पतालों से कैशलेस चिकित्सा देखभाल की सुविधा का लाभ ले सकते है।

यह भी देखे 

गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी 2024

चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट,In Hindi

  • हार्ट सर्जरी
  • केंसर
  • न्यरो सर्जरी
  • ब्लैक फंगस स्किन जुडी बीमारी
  • आर्गन ट्रांस प्लाट

इन बिम्मारियो का फ्री में इलाज किया जाता अब योजना में सरकार ने इलाज करने के लिए २५ लाख रुपए दिया जा रहा है,

चिरंजीवी योजना, के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निचे दिए स्टेप्स करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते  हैं।

स्टेप 1  www.sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाके  रजिस्टर करें पर क्लीक करे ।

स्टेप 2   रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी डाल दे

स्टेप 3 आपकी लॉगिन जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जायेगी ।

स्टेप 4 लॉगिन id और पासवर्ड डाल के login कर ले ।

स्टेप 5 लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड विकल्प पर क्लीक करे , आवेदन पत्र को सेलेक्ट करे और आवेदन  में पूछी गई  जानकारी भर के सबमिट करें दे ।

सारांश 

आशा करते है की आपको चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें और इस योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपका योजना से जुड़ा या अन्य कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद।

Source:

  • https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in

 

 

1 thought on “चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें:अब यहाँ जानें आसान तरीका!”

Comments are closed.