नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी

नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी

गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी  केंद्र सरकार ने गाँवों के विकास और उन्नति के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं को शुरू की हैं। ये योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्ध और उनके विकास के लिए यह योजना लागु की गई हैं।

गाँव के विकास के लिए राज्यों और केंद्र सरकार के माध्यम से इन योजना का संचालित किया जा रहा है। 

गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी 2023
गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और संजीवनी के तहत कृषि विकास योजना हैं। आगे पोस्ट में इन योजना के बारे में जानकारी देगे इसलिए पोस्ट को अंत जरुर पढ़े 

लेख का नाम  नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी
किसके के लिए  उन लोगो के लिए जो योजनाओं के बारे जानकरी लेना चाहते है 
लेख का उद्देश  आम लोगो तक सरकारी योजना की जानकरी देना 

 

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना

गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) 2016 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख आवास योजना है। इस योजना का उद्देश्य 2022 तक अब इसे 2024 तक सभी ग्रामीण व शहर रहने वाले के लिए पक्का मकान बनाने के लिए राशी दी जाती है। 
ग्रामीण व शहर रहने वालो के लिए कच्चे घरों को पक्का मकान बनाने के लिए  1,20,000 रुपए की सयहता राशी दी जाती है। 
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करने के लिए के आपके ग्राम पंचायत से जानकारी प्राप्त कर सकते है |
अधिक जानकारी के लिए आप प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है

2 प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

 

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

 

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के किसानों की फसलो का कवर(बीमा ) करना है।  इस योजना में किसानों को कम प्रीमियम देकर उनकी फसलों का लिए बीमा किया जाता है।
PMFBY ने भारत के सभी राज्यों में फसल बीमा योजनाओं को एक साथ करने का उद्देश्य रखा है। इस योजना में बाढ़, सूखा, बारिश न होना, तबाही जैसी प्राकृतिक आपदाओं और फसलों के कीट-पतंगों और बीमारियों से होने वाली नुकसान पर मुवाजा दिया जाता है।
fasal bima online फसल बिमा करने के लिए 

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

1 फोटो 
2 आधार कार्ड 
3 मोबाईल नं 
4 बैंक खाता 
5 खेत की खसरा किसबंदी 
sahkarita vibhag fasal bima
यदि आपने सहकारी समिति से ऋण लिया या किसी बैंक से केसीसी है तो आपके नजदीक सहकारी समिति या उसके शाखा में संपर्क करके अपनी फसल का बिमा करने के लिए आवेदन कर सकते अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक  प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)वेबसाइट पर जा सकते है

 

यह भी देखे   

प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना कैसे बदलेगी किसानो जीवन?

2023 खरपतवार को भूल जाएंगे ये दवाइयां, जानें उनका नाम |

 

3 प्रधान मंत्री उज्जवला योजना (PMUY) 

 

प्रधान मंत्री उज्जवला योजना (PMUY)

 

प्रधान मंत्री उज्जवला योजना (PMUY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजाना में ग्रामीण व शहरो गरीब लोगो एक मुफ्त गैस सिलेंडर, गैस स्टोव गैस कनेक्शन दिया जाता है 
 इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जाता जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जिनका राशन कार्ड बना होता है 
सरकार ने  कुछ दिनों पहले प्रधान मंत्री उज्जवला योजना  0.2 शुरू की है ,

किसे मिलेगी प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का गैस कनेक्श

  • उन महिला को जिनकी उम्र 18 वर्ष अधिक हो |
  • घर में  एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चहिये
  • ST व SC अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (obc)

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. KYC होना चहिये |
  2. आधार कार्ड 
  3. राशन कार्ड 
  4. बैंक खाता 

प्रधान मंत्री उज्जवला योजना  0.2गैस कनेक्शन लेने लिए पात्रता रखते हो तो पास के गैस डीलर के सपर्क कर सकते है | या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है |

अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिकप्रधान मंत्री उज्जवला योजना वेबसाइट पर जा सकते है 

4 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) 



राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जिसका उद्देश्य देश की कृषि अर्थव्यवस्था को स्थायी रूप से सुधारना है। इस योजना के माध्यम से कृषि विकास के लिए विभिन्न नवाचार विकसित किए जाते हैं ताकि देश के कृषि क्षेत्र में वृद्धि हो सके।
खास आपके लिए 
RKVY के तहत कृषि विकास के लिए किसानो को नई तकनीक से खेती करने में सहयात करना 
  •  उच्च तकनीक,पान की खेती  
  • ग्रीष्म कालीन तरबूज खरबूज 
  • अनार क्षेत्र विस्तार
  • प्याज भंडार गुह
  • बड़े शहरों के आप पास सब्जी  क्षेत्र विस्तार
इन क्षेत्र में खेती करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानो को अनुदान राशी दी जाती है। इसके अलावा,अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) अधिकारिक  वेबसाइट पर जा सकते है 

यह भी देखे   14  वी pm kisan की  ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?

5  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM)

 

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM)
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) 
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) भारत सरकार द्वारा शुरू की एक मिशन है जिसमे  ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए बनाई गई है। जिससे लोगो को समय पर इलाज मिले 
इस मिशन में   निःशुल्क जन आरोग्य योजना, जननी शिशु स्वास्थ्य योजना, विशेष बाल स्वास्थ्य अभियान, गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु के लिए स्वास्थ्य योजना इन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं दे रहा है। इसके साथ यह मिशन  स्वच्छता, जल संरक्षण, नैतिक शिक्षा, परिवार नियोजन आदि जैसे कई अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दे रहा है।
अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक   राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) वेबसाइट पर जा सकते है

6 प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)

 

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) भारत सरकार इस योजन संचालित की जाता है जिसमे गाँव में सड़कों के बनाने और मरम्मत का कार्य करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव में सड़क सुविधाओं को बेहतर बनाना है जिससे गांवों और उनके आस पास के शहरों के बीच आने जाने में सुविधा हो सके।  जैसे उनके लिए स्कूल, अस्पताल और बाजारों तक की पहुंच सके सड़क बनाने के लिए निगम, पंचायतो फण्ड दिया जाता है ।
अधिक जानकारी के लिए आप    प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)अधिकारिक   वेबसाइट पर जा सकते है 

7 ग्रामीण शौचालय योजना

 

ग्रामीण शौचालय योजना
ग्रामीण शौचालय योजना
ग्रामीण शौचालय योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के गाँव में शौचालयों बनना है । इस योजना में ग्रामीण शौचालयों का बनाने के लिए  12000 रु .आर्थिक राशी दी जाती है।

यह भी देखे   दिव्यांगों के लिए नया क्या है?

इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण व सुधार  वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस का लाभ लेने के ग्राम पंचायत में आवेदन किया जाता है ।
अधिक जानकारी के लिए आप  ग्रामीण शौचालय योजना  अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है ।

8 प्रधानमंत्री जन धन योजना

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना 
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यह योजना  28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। यह योजना भारत के गरीब लोगों के लिए बैंकिंग सेवाओं को उपलब्ध करवाने के उद्देश से शुरू की गई है।

इस योजना के तहत सरकार ने हर व्यक्ति का एक जन धन खाता (Jan Dhan account) खोलने का लक्ष्य रखा है, जन धन खाता खोलने के लिए खाते खुलवाने उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यह खाता को खोलने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता था।  शून्य रुपए  में किसी बेंक द्वारा ओपन किया जा सकता है

अधिक जानकारी के लिए आप अपने पास के बेंक शाखा  या   प्रधानमंत्री जन धन योजना  अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

  • जन धन  खाते जमा राशी पर ब्याज ।
  • 1 लाख तक दुर्घटना बिमा ।
  • निशुल्क बैंक खाते खोले जाते है।
  • जन धन खाते से भारत में कही से भी पैसे निकाल सकते है।
  • यदि आप छह महीने तक अपने खातों को अच्छी स्थिति में रख सकते हैं, तो बैंक आपको किसी भी ओवरड्राफ्ट को कवर करने के लिए ऋण देगा।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से पैसा मिलेगा।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत, यदि किसी की बीमा पॉलिसी के साथ मृत्यु हो जाती है जिसका मूल्य 30,000 रुपये है, तो बीमा कंपनी लाभार्थी को पॉलिसी का पूरा मूल्य, ब्याज और किसी भी सामान्य प्रीमियम सहित भुगतान करेगी।
  • यदि आप रुपे कार्ड धारक हैं और आप अपनी दुर्घटना के 90 दिन पहले या बाद में किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, पीओएस, ई-कॉम, या अन्य बैंक चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन करते हैं,
  • आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के पात्र हो सकते हैं।
  • 5,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है एक परिवार, से एक महिला को दिया जाता है।

यह भी  देखे 

बिना ब्याज वाली लोन स्कीम ,जिला सहकारी बैंक लोन स्कीम

प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड 
  2. पासफ़ोट फोटो
  3. यदि आधार कार्ड न होने पर वोटर id 

9 पीएम स्वामित्व योजना (PMSY) 

 

 

पीएम स्वामित्व योजना (PMSY) जिसे 2020 के अप्रैल में शुरू किया गया था। PMSY का मुख्य लक्ष्य नागरिकों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देना है।

पीएम स्वामित्व योजना PMSY का   उद्देश्य 

  • सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के स्वामित्व का सटीक रिकॉर्ड रखना है और जमीनों के लिए हो रहे विवादों को कम करना।
  • यह योजना ग्रामीण भारतीयों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के तरीके के रूप में अपनी संपत्ति का उपयोग करने में सक्षम बनाकर वित्तीय स्थिरता लाने के लिए।
  • जी.आई.एस. नक्शों का उपयोग करके एक गुणवत्तापूर्ण “ग्राम पंचायत विकास योजना” के   जीपीडीपी तैयार करने में मदद करेगा |
आप जानते होंगे कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2015 से भारत को एक डिजिटल राष्ट्र बनाने का सपना देख रहे हैं। नागरिकों के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करके वह इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वर्ष, PMSY अक्टूबर में शुरू हुआ और ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को ग्रामीण स्वामित्व योजना से जोड़ा गया है। 

पीएम स्वामित्व योजना के लाभ

  • ग्रामीण संपत्ति मालिकों को स्वामित्व कार्ड दिये जाते हैं |
  • PMSY आधिकारिक दस्तावेज के रूप में काम आयेगा जिसे बैंक का वित्त लाभ ले सकते है 
यह पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता । इसलिए, यदि आप एक किसान या जमींदार हैं और आप PMSY का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर जा सकते हैं और अपनी भूमि का विवरण पता कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप   पीएम स्वामित्व योजना   अधिकारिकवेबसाइट पर जा सकते है|

10  श्रमिक कार्ड,/मजदुर कार्ड योजना 

 

श्रमिक कार्ड का उद्देश्य श्रमिकों के लिए एक विशेष व्यवस्था बनाना है ताकि वे अपने अधिकारों को जान सकें और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकें। यह श्रमिक कार्ड एक ऐसा पहचान पत्र होता है जो उन श्रमिकों को दिया जाता है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। इस कार्ड को सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसे श्रम विभाग के तहत बनाया जाता है।

 

श्रमिक कार्ड की सुविधाओं में शामिल हैं जैसे कि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ, बिमा योजनाएं और वृद्धावस्था पेंशन का अधिकार होता है। इसके अलावा, श्रमिक कार्ड से उन्हें उनके अधिकारों को जानने जानकारी मिलती है।

11 किसान सम्मान निधि योजना 

किसान सम्मान निधि
किसान सम्मान निधि
किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जो 1 दिसम्बर 2018 से लागू है यह योजना में छोटे और मध्यम किसानों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत,किसानों को हर साल ₹ 6,000 आर्थिक सहायता मिलती हैं, जो तीन किस्त में ₹ 2000 की किस्त किसानो के बेंक खाते में डाल दी जाती हैं। यह किस्त 4 माह के बाद ₹ 2000 की किस्त दी जाती है इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है
और अपनी खेती के लिए कीटनाशक, बीज, खाद जैसे यूरिया अन्य की खरीद में सहायता करना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे भेजे जाते हैं योजना लाभ लेने के लिए, किसानों को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है। यह योजना देश के छोटे किसानो और मध्यम आय के किसानों के लिए बहुत लाभकारी है अधिक देखे

 

यह भी  देखे   👉pm kisan की ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?

आयुष्मान कार्ड योजना 

आयुष्मान कार्ड एक स्वास्थ्य कार्ड है जिसके बन जाने पर आप PMJAY के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यह आयुष्मान कार्ड केंद्र सरकार द्वारा पात्रता रखने वाले गरीब  परिवारों को दिया जाता है और इस कार्ड के मद्दत से सरकारी और निजी अस्तपाल में फ्री में 5 लाख रुपए तक इलाज कर सकते है, और देखे 

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता देखे 

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, करने की प्रकिया 

 

गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी mp

  •  अनु सूचित जाति / जन जाति के युवाओं की कम्प्युटर प्रशिक्षण योजना mp
  •  अनु. जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन राशि कक्षा ६,९ एवं ११ के ल mp
  •  अनुसूचित जाति/ जनजाति के युवाओं की कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना mp
  •  अनुसूचित जाति/जन जाति के युवक/ युवतियों का  6 माही कम्प्यूटर प्रशिक्षण mp
  •  अन्त्येष्टि सहायता योजना mp
  •  आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन योजना (दुग्धन महासंघ द्वार संचा mp
  •  आयुष्मान भारत योजना mp
  •  आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदाय mp
  •  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना mp
  •  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना mp
  •  इकलौती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृति कक्षा ११ एवं १२ mp
  •  इकलौती बेटी छात्रवृत्ति mp
  •  इन्दिरा आवास योजना mp
  •  उदिता योजना mp
  •  उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजना mp
  •  एकीकृत कार्य योजना अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता योजना mp
  •  एकीकृत रोग निगरानी परि योजना mp
  •  एकीकृत सहकारी विकास परि योजना mp
  •  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ(ITI) में प्रवेश mp
  •  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं(ITI) में सामान्य निर्धन वर्ग के विद् mp
  •  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (कक्षा  से  तक) mp
  •  कान्हा राष्ट्रीय उद्यान mp
  •  किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना mp
  •  केन्द्र प्रवर्तित योजना-बालिका छात्रावास mp
  •  गोपाल प्रोत्साहन योजना | mp
  •  ग्रामीण इंजीनियर योजना (ITI) mp
  •  ग्रामीण नलजल/स्‍थल जल प्रदाय योजना mp
  •  छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक mp
  •  छात्र प्रोत्साहन mp
  •  छात्रावृत्ति वितरण् mp
  •  जननी एक्सप्रेस योजना mp
  •  जननी एक्सप्रेस योजना mp
  •  जननी सहयोगी योजना mp
  •  जननी सुरक्षा योजना mp
  •  डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना।कक्षा mp
  •  दस्यु पीडित बच्चों व समर्पित दस्यु के बच्चों को छात्रवृत्ति mp
  •  दिल्ली छात्रगृह योजना – mp
  •  दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना mp
  •  दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कार्ड जारी करना mp
  •  धाराजी तीर्थ,बागली देवास mp
  •  नन्दन फलोद्यान mp
  •  नन्दी शाला योजना| mp
  •  नि:शक्त व्यक्तियों को विशेष साधन/उपकरण प्रदान योजना एवं शल्यक mp
  •  नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना mp
  •  निःशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु विदेश अध्ययन हेतु छात् mp
  •  निःशक्त विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना mp
  •  निःशक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना mp
  •  निःषक्तजन छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२ mp
  •  निर्माण श्रमिको का पंजीयन mp
  •  निर्वाचित ग्रा. पंचायत सरपंच / पंच के पुरस्कापर की योजना mp
  •  नील क्रांति योजना-मत्स्य बीज उत्पादन हेतु सर्कुलर हैचरी की स् mp
  •  नीलक्रांति योजना – जलाशयों मे केज कल्‍चर mp
  •  नेशनल मेरिट स्कालरशिप mp
  •  पंच परमेश्वर mp
  •  पंचायतों का सशक्तिकरण एवं जवाबदेही प्रोत्साहन पुरस्कार येाजना mp
  •  पंजीकृृृत मछुआ सहकारी समितियों का आर्थिक सहायता mp
  •  पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति mp
  •  पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी मेधावी पुरस्कार योजना – mp
  •  पितृहीन कन्याओं को छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२ तक (केवल शास. विद्य mp
  •  पुलिस इंटर्नशिप योजना mp
  •  पोस्ट मेट्रिकपिछडा+ वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा ११ एवं १२ गैरछात्रावा mp
  •  पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक) mp
  •  पोस्टमेट्रिक अ.जा. छात्रवृत्ति कक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं नवीनीकर mp
  •  पोस्टमेट्रिक अनु. जन जाति छात्रवृत्तिकक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं न mp
  •  पोस्टमेट्रिक अनु. जाति छात्रवृत्ति कक्षा ११ एवं १२ (नवीन एवं नवी mp
  •  पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति (नवीन एवं नवीनीकरण) (गैर छात्रावासी) कक mp

गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी list

  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 
  •  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 
  •  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) 
  •  प्रसूति सहायता योजना 
  •  प्री. मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक वर्ग
  •  बाल शक्ति योजना mp
  •  बालक छात्रावास योजना (कक्षा  से  तक)
  •  बालिका ’शिक्षा प्रोत्साहन योजना (NSIGSE)
  •  बालिका छात्रावास योजना (कक्षा  से  तक)
  •  बुन्देलखण्ड योजनांतर्गत मुर्रा सांड प्रदाय
  •  म.प्र. अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, 
  •  म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के बच्चों को षिक्षा सहायता 
  •  म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मेधावी छात्र/छात्राओं को न 
  •  म.प्र.लोक वानिकी योजना 
  •  मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना 
  •  मत्स्य आहार प्रबंधन योजना 
  •  मत्‍स्‍य पालन प्रसार
  •  मदरसों में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने की योजना। mp
  •  मध्यप्रदेश निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने mp
  •  मध्यप्रदेश राज्या बीमारी सहायता निधि mp
  •  माडल स्कूल की स्थापना एवं संचालन mp
  •  मुख्य मंत्री ग्रामीण हाट बाजार योजना mp
  •  मुख्य मंत्री बाल हृदय उपचार योजना mp
  •  मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना mp
  •  मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना mp
  •  मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना mp
  •  मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना mp
  •  मुख्‍यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना mp
  •  मुख्‍यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना mp
  •  मुख्‍यमंत्री ग्राम नलजल योजना mp
  •  मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना mp
  •  मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना mp
  •  मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना mp
  •  मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना mp
  •  मुख्यमंत्री मण्डी हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजनान्तर्गत छात् mp
  •  मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना mp
  •  मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना mp
  •  मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना mp
  •  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना mp
  •  मृत, अपंग, पितृहीन कन्याओं तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों के बच्चो 
  •  मृत/अपंग/से.नि. कर्मचारी के बच्चों को छात्रवृत्ति कक्षा १ से १२ 
  •  मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह भुगतान योजना 
  •  मेरिट योग्यता छात्रवृत्ति 
  •  युवा उद्यमी योजना 
  •  राज्य शासन अ.जा. छात्रवृत्ति कक्षा १ से १० (नवीन एवं नवीनीकरण) mp
  •  राज्य शासन अनु. जन जाति छात्रवृत्ति कक्षा १ एवं १० (नवीन एवं नवी mp
  •  राज्य शासन पिछडा+ वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा ६ से १० mp
  •  राष्ट्रियकृत वनोपज काष्ट का विक्रय mp
  •  राष्ट्रीय उद्यानों में प्रवेश हेतु ऑन लाईन आरक्षण mp
  •  राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम mp
  •  राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना mp
  •  रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना (ITI) mp
  •  लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना mp
  •  विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा योजना mp
  •  विदेश अध्ययन mp
  •  विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण mp
  •  विमुक्त, घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग राज्य छा mp
  •  विवाह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना mp
  •  व्यापम की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार mp
  •  शनि मंदिर शनी’चरा मुरैना mp
  •  शिक्षक प्रोत्साहन योजना mp
  •  शिक्षण एवं प्रशिक्षण mp
  •  श्रमिक कौशल प्रशिक्षण योजना  mp
  •  समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना mp
  •  समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंर्तगत समेकित छात्रवृत्ति योजना mp
  •  समूह जल प्रदाय योजना mp
  •  समेकित बाल संरक्षण योजना mp
  •  सांसद आदर्श ग्राम योजना mp
  •  सामाजिक सुरक्षा समुह बीमा योजना mp
  •  सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा ६से ८)(केवल शास. विद्या. mp
  •  सायकिल वितरण (कक्षा  वी में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्रायें) mp
  •  सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन mp
  •  सुदामा प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा ९वीं से १०वीं) ( mp
  •  सुदामा षिष्यवृत्ति योजना (कक्षा ११वीं एवं १२वीं) mp
  •  सुदूर ग्राम सम्पर्क एवं खेत सड़क योजना mp
  •  स्वच्छ भारत मिशन mp
  •  स्वजलधारा योजना mp
  •  स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना mp
  •  स्वामी विवेकानंद पोस्ट मेट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना कक mp
  • tदीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना mp
  • अन्नपूर्णा योजना mp
  • उदय योजना mp
  • उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना mp
  • औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना mp
  • कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम mp
  • कृषि जलवायु क्षेत्र हेतु पायलेट परि योजना mp
  • कृषि बीमा योजनायें mp
  • क्रीडा अधिकारी mp
  • गाँव की बेटी mp
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार योजना mp
  • तिलहन एंव मक्का की एकीकृत योजना (आईसोपाम) mp
  • दलहन विकास ए- पी योजना mp
  • दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना । mp
  • नश्वदर उत्पावदों की भण्डायरण क्षमता में वृद्धि की विशेष योजना mp
  • निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना mp
  • निर्धन विद्यार्थियो की छात्रवृत्ती एंव वृत्तियाँ । mp
  • पब्लिक प्राइवेट पाटनरशिप (पीपीपी)के द्वारा mp
  • पुष्प विकास (प्रदर्शन) mp
  • प्रतीभा किरण mp
  • प्रदर्शनी मेला एवं प्रचार प्रसार mp
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर-घर योजना (सौभाग्य) mp
  • फल पौधा रोपण योजना mp
  • फीडर विभक्तिकरण योजना mp
  • बलराम तलाब योजना mp
  • बाड़ी (किचन गार्डन) योजना mp
  • बीज ग्राम योजना mp
  • बैलगाडी अनुदान mp
  • मध्यप्रदेश कृषि मे महिलाओ की भागीदारी योजना (मापवा)| mp
  • मसाला क्षेत्र विस्तार योजना mp
  • मसाला विकास कार्यक्रम (मिनिकिट) mp
  • मिट्टी परीक्षण योजना- mp
  • मुखयमंत्री स्थाई कृषि पंप कनेक्शन योजना mp
  • मेक्रो मैनेजमेंट योजनायें mp
  • मौसम आधारित फसल बीमा योजना mp
  • राज्य माईक्रो इरीगेशन मिशन योजना mp
  • राष्टीय खाघ सुरक्षा मिशन mp
  • राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास योजना mp
  • विक्रमादित्य योजना mp
  • विक्रमादित्य निशुल्क योजना । mp
  • व्यावसायिक उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती की प्रोत्साहन योजना mp
  • सतत गन्ना विकास योजना mp
  • सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना mp
  • सूरज धारा योजना mp
  • स्थाई कृषि पंप फ्लेट रेट योजनाः mp
  • स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना mp
  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना mp
  • सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली योजना

 

FAQ:-(गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न)

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”गाँव में क्या क्या योजनाएं चल रही है?” answer-0=”मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शौचालय योजना प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना श्रमिक कार्ड योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना किसान समान निधि ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यह केंद्न सरकार द्वारा चलाई जा योजना है” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”गाँव में लडकियों के लिए सरकारी योजनाएं क्या है?” answer-1=”गाँव में रहने वाली बेटियों के लिए योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना जननी सुरक्षा योजना सुखदेवी खेत संयोजना स्वास्थ्य सुरक्षा योजना महिला सशक्तिकरण योजना” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”गाँव में कोनसी योजना चल रही है कैसे पता करें?” answer-2=”ग्राम पंचायत या स्थानीय निकाय गांव के विकास से संबंधित योजनाओं को लागू करते हैं  पंचायत  कार्यालय में ग्राम सचिव गांव में चल रही सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानते हैं। उनसे योजनाओं के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं।   राज्य सरकार की वेबसाइट से – आप अपने राज्य की सरकार की वेबसाइट पर जाकर अलग अलग योजनाओं के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं।आरटीआई आवेदन से – आप अधिकारिक तौर पर योजनाओं के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=” गाँव के लोगो के लिए सरकारी योजनाएं बतायें” answer-3=”ग्रामीण आजीविका योजना अंत्योदय अन्न योजना बालिका समृद्धि योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मित्र योजना राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परियोजना राष्ट्रीय ग्रामीण हेल्थ मिशन महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य अभियान राष्ट्रीय संग्रहालय योजना” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”महिला स्वरोजगार योजना क्या है?” answer-4=”महिला स्वरोजगार योजना (MSY)  भारत की महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत, स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक महिलाओं को वित्तीय सहायता, जैसे कि ऋण (लोन ) दीया  जाता है। यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, जिनके पास अपना रोजगार नहीं होता  है। इस योजना में , सरकार उन्हें वित्तीय सहायता, और व्यवसाय सम्बंधित ट्रेनिंग, बिजनेस प्लानिंग और बाजार अध्ययन करने के लिए  अनुदान प्रदान करती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वयं के व्यवसाय शुरू करने में सहायता प्रदान करना है, जो अवसरों को बढ़ावा देता है और उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाता है। ” image-4=”” headline-5=”h2″ question-5=”गरीबों के लिए कौन कौन सी योजना चल रही है?” answer-5=”गरीबों के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजना चल रही है? प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रधानमंत्री उज्वला योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना  प्रधानमंत्री उद्यमिता योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मुद्रा लोन योजना प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट हमने गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान की है।हम आशा करते हैं कि अब के बारे में जान गए होंगे। यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे शेयर जरुर करें। आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेट में पूछ सकते है धन्यवाद। 

1 thought on “नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी”

Leave a Comment