pm kisan की ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2024,पीएम किसान आधार नंबर ekyc

 pm kisan की ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023,पीएम किसान आधार नंबर ekyc

जय किसान भाईयो हमें पता पिछले कुछ वर्षो से लघु और मध्यम किसानो को  किसान सम्मान निधि के रूप सरकार किसानो को 6000 रुपए  दिए जाते है  सरकार ने कुछ दिनों पहले  16 किस्त जारी कर दी थी  अब किसान भाईयो को 17 वी किस्त भेज दी गई आप 2000 किस्त
पोस्ट का नाम  pm kisan की ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2024?
किसके लिए किसान किसान सम्मान निधि के ₹ 2000 की किस्त चेक करना चाहते है
अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
कैसे चेक करते स्टेप BY स्टेप आगे इस पोस्ट में  नई ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2024 ,पीएम किसान आधार नंबर ekyc इसके बारे में जानकरी साझा करेगे लास्ट तक पोस्ट को जरुर पढ़े बिना टाइम लेते शुरू करते है  

किसान सम्मान निधि योजना क्या है 

किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना 1 दिसम्बर 2018 को लागू है यह योजना उन किसानो के लिए है जो किसान  छोटे और मध्यम किसानों के लिए है। इस योजना में  किसानों को हर साल  ₹ 6,000 राशी मिलती हैं, जो तीन किस्त में 2000 रुपए  की किस्त किसानो के बैंक खाते में भेज दी जाती हैं। किसान सम्मान निधि योजना तहत आसनी से किसान क्रेडिट कार्ड बना जाता है जिसे असानी से फसल ऋण बैंक या सहकारी समिति मिला जाता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त पाने के लिए क्लीक करे

 

यह किस्त 4 माह के बाद ₹2000 की किस्त दी जाती है इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है और अपनी खेती के लिए कीटनाशक, बीज, खाद की खरीद में सहयोग करना है। इस योजना में किसानो के बैंक खाते में भेज दी जाती है ।

 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है। ऑफलाइन आवेदन करने लिए आप को पटवारी यह योजना देश के छोटे किसानो और मध्यम आय के किसानों के लिए बहुत लाभकारी है  आगे इस लेख आप अपनी ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023? चेक कैसे करते इसके बारे में जानकारी साझा की है।

[2023 नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी ] mp | up 👉 देखे 

योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता क्या है

  • कृषक होना चाहिए किसान सम्मान निधि में कृषि भूमि 10 एकड़ से कम भूमि वाले कृषक ही पात्र थे परंतु अब सभी कृषकों को इसके लिए आवेदन का विकल्प दिया गया।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चहिये है। आवेदक कृषक राज्य या केंदीय सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास किसी भी बैंक में खाता होना चहिये है। यदि मध्य प्रदेश के निवासी है तो समग्र id होना चहिये (optional)

 ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023? किसान सम्मान निधि (PM-KISAN),pm kisan.gov.in status

  1.  पीएम किसान की ₹ 2000 की किस्त देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.inपोर्टल को खोलना होगा                
  2. (PM-KISAN )की वेबसाइट में होम पेज पर फार्मर कार्नर में beneficiary status पर क्लिक करें 
  3.   इसके बाद आपको अपना किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है उसके के बाद Get Otp क्लिक पर करें
  4.  उसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर एक OTP आएगा OTP डालने के GET DATA पर क्लीक करे उसके बाद।
  5. आपको ₹ 2000 की कितनी किस्त मिली है status की पूरी जानकारी दिख जाएगी।
₹ 2000 की लिस्ट कैसे देखें मोबाइल से
  1. आप मोबाइल से भी ₹ 2000 की किस्त देख सकते इसके लिए
  2. आपको किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट पर pmkisan.gov.in status,जाना होगा जैसे ही होमपेज ओपन होगा वह पर आपको
  3. फार्मर कार्नर में beneficiary LIST पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको अपना  State (राज्य ),  District (जिला) ,Sub-District (तहसील ),Village(गांव) पर क्लिक करे उसके बाद आपके  पर GET REPORT पर क्लीक करने पर आपको लिस्ट देखने को मिल जायेगी ।

पीएम किसान आधार नंबर ekyc

पीएम किसान आधार नंबर ekyc अब सरकार किसानो को अग्रिम पीएम किसान की ₹ 2000  किस्त देने की तैयारी कर रही है जिसे किसानो को ₹ 2000  किस्त पहले मिल जाएगी जिसे  किसानो बड़ा लाभ होने वाला है। आप पता होगा की पहले ekyc करने के otp या बायो मीट्रिक से ekyc करनी पड़ती थी जिस के लिए ऑनलाइन सेंटर पर जाना पड़ता और चार्ज देना पड़ता जिसे समस्यों का सामना करना पड़ता  लिखिन अब बड़े आसानी से अपने मोबाईल से फ्री में ekyc कर सकते है अग्रिम ₹ 2000  किस्त पाने के लिए 

पीएम किसान आधार नंबर ekyc
पीएम किसान आधार नंबर ekyc

अब किसानो पीएम किसान ekyc करना आवश्यक हो गया है । सरकार अब आत्मनिर्भर किसान बने की लिए स्वंय ekyc करने का विकल्प लाया है।  अब खुद ही किसान आसानी से अपने मोबाइल से ekyc कर सकते है ekyc करने के लिए निचे दिए स्टेपस को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अनपे मोबाइल प्ले स्टोर में जाना होंगा।
  • प्ले स्टोर में pmkisan एप सर्च करके उसे इनस्टॉल करना होगा।
  • एप में आधार नंबर और बेनेफिशरी आईडी डालकर एप में लॉग इन कर ले।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको को दर्ज करे।
  • आपको फेस सत्यापित पर क्लिक करे।

इसके जरिये आप पीएम किसान आधार नंबर ekyc आसानी से मोबाइल से ekyc कर सकते है।

 

     बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”1 किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें?” answer-0=”वर्तमान में आप किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल नंबर से चेक नहीं कर सकते है लेकिन आप pmkisan के रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते है चेक करने के लिये आप को pmkisan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद Beneficiary Status के विकल्प को चुने उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डाल के Get Otp पर क्लीक करे उसके के बाद Beneficiary पूरी जानकारी प्राप्त हो जायगी” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”2 मैं अपनी पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे चेक करूं?” answer-1=”पीएम किसान लाभार्थी सूची देखने की लिए आपको www.pmkisan.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा उसके बाद दाएं कोने में लाभार्थी सूची पर क्लिक करें उसके बाद उसके बाद अपना राज्य (State) , जिला ( District ) , उप जिला (Sub-District), ब्लाक (Block) , गाव (Village) इन सब का चुनाव करबे पर आप पीएम किसान लाभार्थी सूची चेक कर सकते है” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”3 आधार कार्ड से सम्मान निधि कैसे चेक करें?” answer-2=”वर्तमान में आप किसान सम्मान निधि पोर्टल से आधार कार्ड से चेक नहीं कर सकते है लेकिन आपpmkisan के रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते है चेक करने के लिये आप को pmkisan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद Beneficiary Status के विकल्प को चुने उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डाल के Get Otp पर क्लीक करे उसके के बाद Beneficiary पूरी जानकारी प्राप्त हो जायगी ” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”4 मैं अपना पीएम किसान स्टेटस 2023 कैसे चेक कर सकता हूं?” answer-3=”https://pmkisan.gov.in/की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद Beneficiary Status के विकल्प को चुने उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डाल के Get Otp पर क्लीक करे उसके के बाद आपके मोबाइल नं पर otp आएगा उसके बाद otp डालने पर पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

 

यह भी देखे लेबर कार्ड के फायदे राशन कार्ड से भी अधिक 

[किसान क्रेडिट कार्ड][जानिए कितनी जमीन चाहिए और कैसे पाएं इसे ]

निष्कर्ष

आशा करते है आज के इस लेख में ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें,पीएम किसान आधार नंबर ekyc और किसान सम्मान निधि से जुडी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है । यदि आपको ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें? यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे यदि किसान सम्मान निधि के बारे में किसी भी प्रकार सवाल है तो कमेन्ट कर सकते है