सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में आपके पास 14 साल तक पैसा जमा करने का विकल्प नहीं है. आपको 15 साल तक पैसा जमा करना होगा. अगर आप हर महीने 250 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना जमा 3,000 रुपये होगा. तो इस तरह आप 15 साल में कुल 45,000 रुपये अपने जमा कर दिए होंगे. वर्तमान में चल रहे ब्याज दर 8.20% के हिसाब से 93,653 रुपये ब्याज राशी मिलती है तो टोटल 1,39,602 रुपए मिलगे 

इस योजना का नियम यह है कि 15 साल पूरे होने के बाद अगले 6 साल तक पैसे सरकार के पास रहते है। इन 6 सालों के बीच में आपको कुछ भी पैसे जमा नहीं करना होगा. जब खाता 21 वर्ष पूरा हो जाता है, तो ब्याज सहित पूरी राशि आपकी बेटी के बैंक खाते में भेज दी जाती है।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
सुकन्या योजना में ₹250 जमा करेंगे तो  कितना मिलेगा ,(ब्याज दर 8.5%) होने पर
एक वर्ष में जमा ₹ 3,000
बेटी की उम्र 1 वर्ष से 10 वर्ष के बीच
निवेश वर्ष 2024
15 वर्ष तक का निवेश ₹ 45,000
ब्याज दर 8.2% ₹93,653
21 वर्ष होने पर मिलने वाली राशी ₹ 1,39,602

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा अपने ऊपर लिखे चार्ट से आप कितना पैसा जमा करने आप कितने रूपये मिलते है देख सकते है,

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, calculator

ब्याज दर  हर महीने जमा  Sukanya Samriddhi Calculator
8.20% ₹250
साल  जमा रुपए  ब्याज  कुल जमा रुपए
1 ₹3,000 ₹133 ₹3,133
2 ₹3,000 ₹390 ₹6,523
3 ₹3,000 ₹668 ₹10,192
4 ₹3,000 ₹969 ₹14,161
5 ₹3,000 ₹1,294 ₹18,455
6 ₹3,000 ₹1,647 ₹23,102
7 ₹3,000 ₹2,028 ₹28,129
8 ₹3,000 ₹2,440 ₹33,569
9 ₹3,000 ₹2,886 ₹39,455
10 ₹3,000 ₹3,369 ₹45,823
11 ₹3,000 ₹3,891 ₹52,714
12 ₹3,000 ₹4,456 ₹60,170
13 ₹3,000 ₹5,067 ₹68,237
14 ₹3,000 ₹5,729 ₹76,966
15 ₹3,000 ₹6,444 ₹86,410
16 ₹0 ₹7,086 ₹93,496
17 ₹0 ₹7,667 ₹1,01,163
18 ₹0 ₹8,295 ₹1,09,458
19 ₹0 ₹8,976 ₹1,18,434
20 ₹0 ₹9,712 ₹1,28,145
21 ₹0 ₹10,508 ₹1,38,653
Total ₹45,000 ₹93,653 ₹1,38,653

 

Also Read: पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है जिसे भारत सरकार ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” मिशन के तहत इस योजना को लाया गया है। इस योजना का मुख उद्देश्य गरीब परिवार को आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है, इस योजना में पैसे जमा करने पर अधिक ब्याज के साथ पैसे वापस मिले जिसे बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए काम सके 

यह योजना विशेष रूप से लड़कीयो के लिए है जब लड़की 18 साल की उम्र की हो जाती है , तब इस योजना में जमा किये गये पैसे मिले उसे  उच्च शिक्षा या शादी के काम आ सके 

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा पूरी जानकारी 

 सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करने के कई लाभ हैं,

अधिक ब्याज दर: इस खाते में जमा किये गये पैसो अधिक ब्याज मिलता है वर्तमान में  ब्याज दर 8% है जो समय पर सरकार के द्वारा बदलाव के जाते है ,

Also Read:  [2023 नई गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी ] mp | up

टेक्स लाभ:  सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टेक्स में छुट मिलती है

सुकन्या समृद्धि योजना, में खाता खोलने की क्या पात्रता है /सुकन्या के कितने की खाते खोल सकते :

  • इस योजना में खाता खोलने के लिए बेटियों आयु  10 वर्ष कम होना चहिये
  • एक परिवार में एक बालिका एक खाता खोल सकते है ,तथा दुसरे बालिका में नाम से से दूसरा खाता खोल सकते है,

खाता खोलने की प्रक्रिया

सुकन्या समृद्धि खाता ओपन करने बहुत सरल प्रोसेस है ,

  • अधिकृत बैंकों / या पोस्ट ऑफिस (डाकघर ) में सुकन्या समृद्धि खाता ओपन कर सकते है,

Also Read: ऑनलाइन [संबल कार्ड कैसे देखें] Sambal Card Download 2023

[2023] आय प्रमाण पत्र download Online Apply करे मोबाइल से Aay Praman Patra Mp

2023,लेबर कार्ड के फायदे Labour Card: श्रमिक कार्ड के लाभ

सुकन्या समृद्धि खाता में आवश्यक दस्तावेज़ 

  •  बेटी का  जन्म प्रमाण पत्र
  •  माता-पिता / अभिभावक की पहचान और आधार कार्ड
  • अन्य केवाईसी प्रमाण जैसे , वोटर आईडी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”1. सुकन्या समृद्धि कितने पैसे जमा कर सकते है” answer-0=”सुकन्या समृद्धि योजना से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक रूप से न्यूनतम जमा 250 रुपये की आवश्यकता होती है। अधिकतम जमा सीमा वार्षिक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये होती है। ” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”2 सुकन्या समृद्धि का पैसा कब निकलते है” answer-1=”खाता खोलने के 21 वर्ष बाद खाता  जिससे लड़की को एक बड़ी राशि प्राप्त होती है। हालांकि, लड़की 18 साल की होने पर उसके शिक्षा या विवाह के उद्देश्यों के लिए पैसे की लिखल की अनुमति होती है।” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”3. अन्य निवेशों के साथ तुलना” answer-2=”मुद्रित जमा या म्यूचुअल फंड जैसे अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में, सुकन्या समृद्धि योजना एक सुरक्षित जमा योजना , कर लाभ और ब्याज अच्छा मिलाता  है जिससे यह अन्य जमा योजना से  अलग होती है।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

समापन

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा कि सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा सुकन्या योजना में पैसे करके आप अपने बेटियों का भविष्य कैसे उज्जवल बना सकते हैं

 

2 thoughts on “सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा”

Comments are closed.