डीएपी,एनपीके ,सुपर फास्फेट:यूरिया खाद रेट,में भारी छूट!

डीएपी,एनपीके ,सुपर फास्फेट,यूरिया खाद रेट:में भारी छूट!

हमारे देश में खेती पुरे सालभर की जाती है जिसमे अलग अलग प्रकार की फसलो की खेती की जाती है जिसमे फसलो अधिक पैदावार बढाने के लिए कीटनाशक और खाद डालते है। जिसे खेती में अधिक उत्पादन हो सके और फसलो को रोग व बिमारी बचाने के लिए अलग अलग प्रकार की खादों का उपयोग किया जाता है। जैसे यूरिया ,डीएपी , एनपीके ,  सिंगल सुपर फास्फेट और पोटाश

हम इस पोस्ट में पोटाश , डीएपी , एनपीके ,  सिंगल सुपर फास्फेट , अमोनियक सल्फेट , आगेनिक मेन्योर और यूरिया खाद रेट और सब्सिडी मिलने पर सरकारी रेट पर कितने रूपये की है इसके बारे जयकृषि जानकारी साझा करने जा रहे है। 

 

हमारे देश बहुत से किसानो को जो सहकारी समितियों के सदस्य नहीं होते है उने सरकारी दुकानों से खाद नहीं मिल पता जिसे उनको बाजार से अधिक रेट पर खाद लेना पड़ता है। किसानो भाईयो हमें पता है।

किसानो के लिए भारत सरकार. द्वारा सभी खादों पर सब्सिडी दी जाती है। कुछ किसनो इन बातो की जानकारी नहीं रहती है इस बातो का फायदा उठा कर बाजार में प्राइवेट दुकान वाले खादों को सरकारी रेट से अधिक रेट में बेचते है।

जिसके कारण हमारे किसानो भाईयो को पैसे का नुकसान होता है आज इस लेख में हम सभी प्रकार की खाद का सरकारी रेट और सब्सिडी की जानकारी देने प्रयास करेगे 

डीएपी ,एनपीके,सिंगल सुपर फास्फेट,यूरिया खाद रेट:dap fertilizer 50 kg price /यूरिया खाद का सरकारी रेट क्या है?

उर्वरक/खाद का नाम  खाद का रेट 2023   /  यूरिया खाद का सरकारी रेट क्या है?
यूरिया 45 kg ₹ 266.50
नैनो यूरिया (500मि.ली) ₹ 225.00
dap fertilizer 50 kg price ₹1350
NPK 10:26:26 50 kg ₹1175
NPK 12:32:16 50 kg ₹1470/-
सिंगल सुपर फास्फेट (पाउडर) 50 kg ₹ 450.00
सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार) 50 kg ₹ 465.00
अमोनियक सल्फेट 20:20:0:13 ₹ 1,200.00
mop potash price 50 kg ₹   1550
जिंक सल्फेट 12 % -10kg ₹ 376.71
जिंक सल्फेट 33 % -10kg ₹ 461.78
प्रोम ₹ 693.00
आगेनिक मेन्योर ₹ 398.48
वर्मी कम्पोस्ट ₹ 375.38

 

यह भी जरूर पढ़े

NPK 12 32 16 खाद की जानकारी, उपयोग, फायदे , रेट

 कपास का भाव क्या रहेगा ] आने वाले दिनों में (तेजी या मंदी )

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए जानिए ]

Top 5 सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है और उसके फायदे

खाद का रेट (बिना सब्सिडी के)

  1. Urea यूरिया एक बोरी पर 45 Kg -₹ 2,450.00
  2. DAP डीएपी एक बोरी पर 50 Kg -₹ 4,073.00
  3. NPK एनपीके एक बोरी पर 50 Kg -₹ 3,291.00

यूरिया खाद बनाने वाली कंपनीया के नाम |कौन सी कंपनी यूरिया सबसे अच्छी है

  • इंडियन फर्टिलाइजर्स एंड चेमिकल्स लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited – IFFCO) 
  • यूरिया भारत लिमिटेड (National Fertilizers Limited – NFL) 
  • कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International Limited) 
  • चंदीगढ़ उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (Chandigarh Urvarak & Rasayan Limited – CURA)
  •  गोदावरी फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Godavari Fertilizers & Chemicals Limited)
  • Gujarat State Fertilizer & Chemicals Limited
  • Indian Potash Limited
  • Krishak Bharti Cooperative Limited
  • Nagarujana Fertilizers & Chemicals Limited
  • Narmada Bio-Chem Limited
  • National Fertilizers Limited

 

 

यह भी जरूर  पढ़े  कीमत-पहचान-और दूध -साहिवाल गाय की जानकारी 2023

FAQ

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”यूरिया खाद 50 किलो कितने का है?” answer-0=”वर्तमान में यूरिया खाद 50 किलो के वजन नहीं मिलता अब यूरिया खाद 45 किलो के वजन में उपलब्ध जिसका सरकारी रेट रु 266.50 है ” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”यूरिया की एक बोरी की कीमत कितनी है?” answer-1=”वर्तमान में यूरिया एक बोरी में 45 किलो के वजन में आती है. बिना सबसिडी के 2200 रुपये कीमत है सबसिडी के साथ सरकारी कीमत रु 266.50 है ” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”कितनी मात्रा में यूरिया खाद का उपयोग करें” answer-2=”यूरिया खाद की मात्रा को फसलो के नुसार जितने फसलो को आवश्कता के नुसार उपयोग किया जा सकता है और 40 किग्रा प्रति एकड़ बताया जाता है।” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”दुसरे खादों के साथ यूरिया खाद को मिला सकते हैं?” answer-3=”हां, यूरिया खाद को दुसरे खादों के साथ मिला या जा सकता है ,जैसे फॉस्फेटिक खाद, पोटैशियम खाद और मैगनीशियम खाद, ताकि फसलो को बराबर – बराबर मात्रा में उपलब्ध हो सके ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

सारांश

हमने इसे पोस्ट में पोटाश , डीएपी , एनपीके , सिंगल सुपर फास्फेट , अमोनियक सल्फेट , आगेनिक मेन्योर और यूरिया खाद रेट और सब्सिडी मिलने पर सरकारी रेट पर कितने रूपये की है। इसके बारे जयकृषि जानकारी की है । जागरुक किसनो बने यदि आप बाजार में खाद खरीदने जाते है तो सरकारी रेट पर खाद खरेदी करे और एक जागरुक किसान बने यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी होगी किसानो को जागरुक बना ने के लिए शेयर करें धन्यवाद।

 

12 thoughts on “डीएपी,एनपीके ,सुपर फास्फेट:यूरिया खाद रेट,में भारी छूट!”

Comments are closed.