आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें |in 5 easy ways check mobile number in aadhar card

 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें  |in 5 easy ways check mobile number in aadhar card

आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी एक id कार्ड के तरह ही होता है जो हर नागरिक को बना होता है। इस कार्जैड में आपकी जानकारी होती है जैसे आपका नाम, पता, उम्र, लिंग, और आधार   नंबर,मोबाइल नंबर   fingerprints

इसके अलावा, आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर  name  address  DOB  को अपडेट कर सकते हैं,जिसे सरकारी योजाना में आवेदन करने में काम आता है 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है चेक करें
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक

 

 जिसे   kyc, करना किसनो के अपनी फसल का पंजीयन करने के लिए, भी राशन लेने के लिए, डिजिटल बेंक खाता खोलने के लिए ,पेन कार्ड बनाने  ,छात्रों को छात्रवृत्ति फॉर्म जैसे ,समग्र  ID को आधार जोड़ने और अन्य कामो के लिए उपयोग  में होता है अगर आपको अपने आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है

यह पता नहीं है।, तो आप इस ब्लॉग पोस्ट में जान सकते हैं । कि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे चेक कर सकते हैं। हमने इस पोस्ट में 5 अगल -अलग  तरीके को बताया है।  कैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा रजिस्टर्ड है उसे कैसे  चेक करे आगे इस पोस्ट में चेक करने के 5 तरीको से जानकरी देने का प्रयास करगे।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें  Card Link Mobile Number Check Online – Overview

Authority Unique Identification Authority
Topic aadhar card mobile number check
OFFICIAL WEBSITE आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें |in 5 easy ways check mobile number in aadhar card

 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए  

पहला  तरीका 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कोनसा लिंक कैसे चेक करें, इन steps(स्टेपस )को follow करके किया जा सकता है-

1. आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट “uidai.gov.in” पर जाएं।

वेबसाइट "uidai.gov.in"

uidai.gov.in

 

2. पेज के ऊपर  “My Aadhaar” मेनू में से “आधार सेवा” विकल्प पर क्लिक करें।

Verify an Aadhaar Number"
Verify an Aadhaar Number”

3. इसके बाद, “आधार सेवा” पेज के नीचे दिए गए ” Verify an Aadhaar Number” बटन पर क्लिक करें।

aadhaar service
aadhaar service

 

4.Verify an Aadhaar Number” बटन पर क्लिक के करने  बाद  

enter aadhaar no
enter aadhaar no

 

5 अपना आधार कार्ड नंबर डाले . कैप्चा डालने के बाद Proceed And Verify Aadhaar पर क्लिक करे

 

 

Proceed And Verify Aadhaar

    Proceed And Verify Aadhaar

6   इस से तरीका से आपको आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे  में पता लग  जायेगा  |

दूसरा तरीका 

बिना डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे

आधार एनआईसी टोल-फ्री नंबर के माध्यम से आप आधार एनआईसी के टोल-फ्री नंबर 1947 पर                 

टोल-फ्री नंबर 1947

 

टोल-फ्री नंबर 1947

                                          
कॉल करके ivs menu सबसे पहले अपनी भाषा सेलेक्ट करना होता है जैसे यदि हिंदी आती तो के को हिंदी के 1 press karna hota hai यदि आपको अन्य भाषा आती आप है

तो आप अन्य भाषा को सेलेक्ट करे इसके बाद आप ivs menu बताये गए निर्देशों पालन करके customer care बात कर सकते आपके आधार जुडी जानकारी देनी होती इसके बाद customer care द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी मिल जायगी

तीसरा तरीका 

पास के आधार केंद्र में जाकर अपने आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर चेक कर सकते है यदि मोबाइल नंबरआधार कार्ड में रजिस्टर नहीं  है तो आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड  से मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते  

 

चौथा तरीका 

आप sms के माध्यम से भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UID STATUS <आधार नंबर>” sms   करें। 

इन steps(स्टेपस )  को follow करके किया जा सकता है-

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDAI को एक SMS करना होता है जेसे ‘UID STATUS <12 digit Aadhaar number>’ लिखकर 51969 पर SMS करे  ।

यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आपको उस नंबर पर एक sms मिलेगा जिसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाया जाएगा।  
 

पांचवां तरीका 

इस tarike हम मोबाइल application ka use karke आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को कैसे चेक करते है जानेगे 

  1.  सबसे पहले आपको  playstore  पर जाये और  mAadhaar    application को इंस्टाल करे

 

2 मोबाइल में application इंस्टाल हो जाने के बाद एप ओंपन करके आपको अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर  करना होता है OTP  एन्टर करने बाद   एप  में लॉग इन  हो  जाते है   |

Verify Aadhar
 Verify Aadhar

 Verify Aadhar पर क्लिक करे।

                               

enter adhar no
enter adhar no

आधार कार्ड नंबर और कैप्चा डाले और ,सबमिट /Proceed And Verify Aadhaar पर क्लीक करे

 नया पेज ओपन होगा जिस में आधार में   रजिस्टर  मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
 
मोबाइल नंबर
मोबाइल नंबर 
आपको अंतिम के 3 नबर ही दिखाई देगा हले सात डिजिट पर XXXXXXXX लगा होगा|

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करते समय आने वाली समस्या

आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर की चेक करते समय कुछ  समस्या आ सकती हैं।  

  1. आधार कार्ड का इनक्टिव होना हो सकता है। 
  2. आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट का सर्वर डाउन   होना 
  3. सही आधार कार्ड नंबर और केप्चा को सही एंटर न करना 

 इन समस्या को ठीक करने के लिए Solution

  • चेक करते समय : जब आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की चेक करते हैं, तो आपके बताये  गए  तरीको   को    follow करे 
  • सही आधार कार्ड नंबर और केप्चा को डालना चाहिए 

लेबर कार्ड के फायदे देखे

क्या मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य है?

आधार कार्ड मोबाइल नंबर को लिंक बहुत महत्वपूर्ण है। यह आर्थिक लेन-देन, पैन कार्ड आदि की सुविधा प्रदान करने में बहुत मदद करता है। साथ ही, इससे बैंकिंग, ई-वॉलेट, ई-कॉमर्स वेबसाइट, ऑनलाइन सर्विसेज जैसे विभिन्न डिजिटल ट्रांजैक्शन्स में जुड़ने में भी सहायता मिलती है।

साथ ही, इससे (OTP) प्राप्त कर सकते हैं,  आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का लेन-देन सुरक्षित होता है और समय-समय पर अपडेट कराना बहुत आवश्यक होता है। 

आधार से खाता खोलना, सब्सिडी व विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना। मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने से सभी योजनाओं में सीधा लाभ मिलता है। इसके अलावा, इससे आपके खाते में जुड़े लेन देंन को भी सुरक्षित रखा जाता है।

 

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना क्यों आवश्यक  है 

आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक करने से आपके मोबाइल पर भी आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेंगी।

यह व्यक्ति को सरकार द्वारा लाई जाने सभी सेवाओं जैसे कि सभी सरकारी योजनाओं, पिछड़ों के लिए छूट, बैंक खातों में सीधा अंतरण, व्यापार के लिए सही और सुरक्षित व्यवसाय के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को

एक स्थान पर उपलब्ध रहता है इससे न केवल आपके लिए समय और संसाधन की बचत होती है बल्कि सरकार भी यह आसानी से आपकी पहचान व जानकरी का पता तक लगा सकती है।

 

आधार कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे ” answer-0=”आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आधार सेण्टर जाना होगा वर्तमान में ऑनलाइन से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज नहीं होता है ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक ” answer-1=”सबसे पहले https://uidai.gov.in/en/ पर जाये जाने बाद My Aadhaar जाये उसके बाद Check Verify Email/Mobile पर क्लीक करे उसके बाद Email या Mobile नंबर और Captcha डाले आपके मोबाईल लास्ट तिन नंबर देख जायगे या आप mAadhaar app के माध्यम से मोबाईल नंबर कर सकते है ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”आधार कार्ड चेक एप्स कौन कौन से है?” answer-2=”mAadhaar app , UMANG , Aadhar Qr Scanner” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक करना है कैसे करें?” answer-3=”सबसे पहले https://uidai.gov.in/en/ पर जाये जाने बाद My Aadhaar जाये उसके बाद Check Verify Email/Mobile पर क्लीक करे उसके बाद Email या Mobile नंबर और Captcha डाले आपके मोबाईल लास्ट तिन नंबर देख जायगे या आप mAadhaar app के माध्यम से मोबाईल नंबर कर सकते है ” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?” answer-4=”इसके लिए आपको आधार सेण्टर जाना होगा वह पर फॉर्म भरना होगा इसके लिए सेवा शुल्क 30 रु देना 72 घंटे में आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो जायेगा ” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

 

निष्कर्ष

आशा करते है आज के इस पोस्ट में   आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है या नहीं चेक करने के तरीको बारे जानकारी मिल गई होगी 

12 thoughts on “आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें |in 5 easy ways check mobile number in aadhar card”

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

    Reply
  2. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

    Reply

Leave a Comment